कलबुर्गी (कर्नाटक), 13 मई । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि
सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने पर विपक्ष सरकार से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के
दावों पर सवाल करेगा। खरगे ने यह भी कहा कि वह सरकार से संघर्ष विराम सहित भारत-
पाकिस्तान के बीच तनाव के नवीनतम घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए जल्द ही एक सर्वदलीय
बैठक बुलाने का आग्रह करेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ट्रंप संघर्ष विराम का श्रेय लेते हुए दावे कर
रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार कुछ नहीं कह रही है। यह संवेदनशील मामला है। जब
सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी तो हम चर्चा करेंगे कि क्या मामला है, क्या हुआ और टेलीफोन पर
क्या बातचीत हुई?

