कैथल 17 दिसंबर (विकास कुमार) :सहकारी चीनी मिल कैथल के प्रबन्ध निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि आगामी 20 दिसंबर को चीनी मिल परिसर में गन्ना फसल में मशीनीकरण विषय पर विशाल संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें हरियाणा सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लि0., पंचकूला के अध्यक्ष धर्मबीर डागर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस मौके पर गन्ने की खेती में टपका सिंचाई विधि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी और चीनी मिल फार्म पर गन्ना कंबाईन हारवेस्टर से गन्ना कटाई का प्रदर्शन ट्रायल भी किया जाएगा।कृष्ण कुमार ने बताया कि जैसा कि सभी को विदित है कि खेती के लिए लेबर की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है, जिसके फलस्वरूप हर साल पिराई सत्र के शुरुआती 10-15 दिनों में मिल की पिराई क्षमता के अनुसार गन्ना सप्लाई कम होती है, जिसके कारण गन्ना किसानों का गन्ने की फसल के प्रति मोह भंग हो रहा है। श्रमिकों की कमी, मैनुअल श्रम की कमी और महंगे श्रम के कारण गन्ना कृषि में मशीनीकरण की आवश्यकता है। जिसका हल गन्ना हारवेस्टर मशीनों द्वारा गन्ना कटाई करके आसानी से किया जा सकता है, जिसके लिए किसानों को गन्ने की बीजाई चौड़ा खुड विधि (4 फुट) अपनाकर करनी होगी। यांत्रिक कटाई का किसानों और चीनी मिलों दोनों के लिए फायदेमंद होगा। क्योंकि सबसे पहले तो मजदूरों की समस्या हल हो जाएगी।उन्होंने बताया कि गन्ना हारवेस्टर द्वारा गन्ने की कटाई उपरांत फसल अवशेष के उचित प्रबंधन के कारण फसलों की तर्कसंगतता व मिट्टी की उर्वरा शक्ति में काफी सुधार होगा जो बिना किसी अतिरिक्त लागत के सीधे किसानों के लिए फायदेमंद है। हालांकि इसके कार्यान्वयन में आने वाली चुनौतियों को सरकार के सहयोग से कम करने की आवश्यकता है। चीनी मिल फार्म पर इसी दिन गन्ना कम्बाईन हारवेस्टर से गन्ना कटाई का प्रदर्शन ट्रायल चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार,क्षेत्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान उचानी करनाल के कृषि वैज्ञानिकों की देख-रेख में किया जाएगा। जिसमें गन्ना सलाहकार डॉ रोशन लाल यादव, हरियाणा सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लि0., पंचकूला भी शिरकत करेंगे तथा गन्ना वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को गन्ने की आधुनिक तकनीकी जानकारी दी जाएगी, जो किसानों की आय दौगुनी करने में कारगर सिद्ध होगी। सहकारी चीनी मिल कैथल के प्रबन्ध निदेशक कृष्ण कुमार ने सभी किसानों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस संगोष्ठी में भाग लेकर लाभ उठायें तथा गन्ने की खेती अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करें तथा प्रदेश के चहुमुखी विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
सहकारी चीनी मिल कैथल में गन्ना फसल में मशीनीकरण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन 20 दिसंबर को : प्रबन्ध निदेशक कृष्ण कुमार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

