हरियाणा प्रदेश / कैथल 15 अप्रैल । सांसद नवीन जिन्दल की ओर से लगाए जा रहे नवीन संकल्प शिविरों की कड़ी में नवीन जिन्दल फाउंडेशन कैंप का शुभारंभ संत प्रेम आचार्य ने किया। हलका प्रभारी अरविंद गोलन ने बताया कि आज के नवीन मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 127 लोगों को निशुल्क परामर्श और दवाइयां दी गई जबकि 23 लोगों के निशुल्क टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि सांसद जिन्दल का प्रयास है कि कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति नवीन जिन्दल फाउंडेशन के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि समाज सेवी सांसद नवीन जिंदल लगातार जनहित सामाजिक व मानव हित के कार्य करते रहे हैं। इस प्रकार के कार्य उनके लिए राजनीतिक कार्य न होकर सामाजिक व मानवीय कार्य होते हैं। इस प्रकार के जनहित के कार्य से उन्हें लगातार बुजुर्गों, माताओं का आशीर्वाद मिलता रहता है। संसदीय क्षेत्र के लोगों की इस प्रकार की बिना किसी लोभ लालच के निरंतर सेवा करने से नवीन जिंदल लगातार मानव हित के कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर जिंदल ऑफिस से डॉ बलिंद्र, नितिन, बलराज नोच, संदीप ढुल, प्रदीप कुमार, सोहन लाल, राजेश व अन्य मौजूद रहे।
सांसद नवीन जिन्दल की ओर से नवीन संकल्प शिविर आयोजित
हरियाणा प्रदेश / कैथल 15 अप्रैल । सांसद नवीन जिन्दल की ओर से लगाए जा रहे नवीन संकल्प शिविरों की कड़ी में नवीन जिन्दल फाउंडेशन कैंप का शुभारंभ संत प्रेम आचार्य ने किया। हलका प्रभारी अरविंद गोलन ने बताया कि आज के नवीन मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 127 लोगों को निशुल्क परामर्श और दवाइयां दी गई जबकि 23 लोगों के निशुल्क टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि सांसद जिन्दल का प्रयास है कि कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति नवीन जिन्दल फाउंडेशन के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि समाज सेवी सांसद नवीन जिंदल लगातार जनहित सामाजिक व मानव हित के कार्य करते रहे हैं। इस प्रकार के कार्य उनके लिए राजनीतिक कार्य न होकर सामाजिक व मानवीय कार्य होते हैं। इस प्रकार के जनहित के कार्य से उन्हें लगातार बुजुर्गों, माताओं का आशीर्वाद मिलता रहता है। संसदीय क्षेत्र के लोगों की इस प्रकार की बिना किसी लोभ लालच के निरंतर सेवा करने से नवीन जिंदल लगातार मानव हित के कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर जिंदल ऑफिस से डॉ बलिंद्र, नितिन, बलराज नोच, संदीप ढुल, प्रदीप कुमार, सोहन लाल, राजेश व अन्य मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


