कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कंवरपाल करोड़ा ग्रामीणों को पदयात्रा में भाग लेने का निमंत्रण देते हुए..
कैथल, 16 अगस्त (विकास कुमार): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी डैलीगेट्स के सदस्य कंवरपाल करोड़ा ने कहा कि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में पुरानी अनाज मंडी से देवी माता मंदिर फतेहपुर पूंडरी तक भाजपा सरकार से हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत 17 अगस्त दिन शनिवार को आयोजित पदयात्रा भीड़ के सभी रिकार्ड तोड़ देगी और हलके के प्रत्येक गांव से ग्रामीणों, कार्यकत्र्ताओं व आमजनमानस का विशाल जनसैलाब उमड़ेगा। कंवरपाल करोड़ा 17 अगस्त को पूंडरी में होने वाली पदयात्रा के सिलसिले में हलके के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों व कार्यकत्र्ताओं को बढ़-चढक़र भाग लेने का निमंत्रण दे रहे थे। ग्रामीणों व कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता कंवरपाल करोड़ा ने कहा कि खाद्य पदार्थो में बढ़ती मंहगाई से जनता परेशान है, दालों के भाव उछाल मार रहे। क्या सरकार को दालों के भाव दिखाई नहीं दे रहे है, दाल आम लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही है, गरीब तो दाल के बारे में सोच ही नही सकता। आलू जिसे गरीबों की सब्जी कहा जाता है उसका भाव में भी 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम है गोभी फिर से 100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। सरकार को सब्जियों के बढ़ते भाव दिखाई नहीं दे रहे। किस मुंह से सरकार मंहगाई कम होने का दावा कर रही हे, आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को बताएगी कि महंगाई की मार क्या होती है। कांग्रेसी नेता कंवरपाल करोड़ा ने कहा कि देश के आर्थिक हालात पर लोगों का भरोसा लगातार घट रहा है। तीन चौथाई लोगों का मानना है कि उनकी आमदनी घट रही है, जबकि खर्चे लगातार बढ़ रहे हैं। महंगाई और बेरोजगारी आज भी देश में सबसे बड़े मुद्दे हैं। सरकार महंगाई व बेरोजगारी पर काबू पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं, ग्रामीणों सहित हर वर्ग के लोगों को 17 अगस्त को पूंडरी में सांसद हुड्डा की अगुवाई में होने वाली पदयात्रा में भाग लेने की अपील की।


