गाजियाबाद, 17 मई । साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को टेलीग्राम पर मैसेज कर रकम दोगुना करने का झांसा देकर पौने पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में पीड़ित ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, आदर्श कॉलोनी बिहारीपुरा के रहने वाले प्रशांत कुमार ने शिकायत दी है कि 28 मार्च को उनके पास टेलीग्राम मैसेज आया, जिसमें मैसेज करने वाले ने रकम दोगुनी करने की बात कही। फिर उसने उनसे संपर्क किया और टेलीग्राम के माध्यम से रकम दोगुनी करने के बारे में पूरी जानकारी दी। वे ठगों के झांसे में आ गए और उन्होंने दो खातों से 4,76,668 रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। रकम वापस मांगने पर और रकम ट्रांसफर करने की बात कही। पीड़ित का कहना है कि वे पूर्व में भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर चुके हैं। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वेव सिटी थानाक्षेत्र के शाहपुर बम्हैटा के रहने वाली दिक्षा रोहित मिश्रा ने थाने में शिकायत दी है कि 28 अप्रैल को उनके फेसबुक पर एक मैसेज आया, जिसमें घर बैठे टास्क पूरा करके पैसे कमाने की पार्ट टाइम नौकरी देने की बात कही। उस लिंक पर क्लिक किया तो एक व्हाट्सएप नंबर से बात हुई, जिन्होंने टेलीग्राम एप से लिंक करने की बात कही। साथ ही होटल की रेटिंग पांच स्टार देने पर दस रुपये प्रति टास्क या 50 रुपये प्रति टास्क देने की बात कही गई। शुरूआत में ठगों ने उन्हें टास्क पूरा होने पर रकम ट्रांसफर भी की। फिर रकम इंवेस्ट करने का टास्क देने लगे और उन्हें मुनाफे का लालच देकर 2.53 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। रकम वापस मांगने पर और रकम ट्रांसफर करने की बात कही। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
साइबर ठगों ने रकम दोगुनी करने का झांसा देकर पौने पांच लाख ठगे..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

