इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 1 मई । एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी स्कूल ने इंटर स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की। प्रश्नोत्तरी का मुख्य विषय सामान्य अध्ययन रहा, जिसका उद्देश्य विभिन्न विषयों में छात्रों के बीच जागरूकता और ज्ञान को बढ़ाना था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ शमीम अहमद ने शिरकत की। प्रतियोगिता में डॉ. रवि गहलावत और डॉ. अमृता सोनी ने निर्णायक पैनल के रूप में भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विधि विभाग, द्वितीय स्थान इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विभाग, तृतीय स्थान (संयुक्त) सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी स्कूल और कृषि, संबद्ध एवं पैरामेडिकल विज्ञान विभाग ने प्राप्त किया। सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय की डीन डॉ. एकता चहल ने सभी प्रतिभागी छात्रों और संकाय सदस्यों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। प्रतियोगिता ने न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित किया बल्कि अंतर-विद्यालय सहयोग और टीम भावना को भी बढ़ावा दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय जन संपर्क अधिकारी डॉ मनोज कुमार, डॉ महेन्द्र मुंडे, प्राध्यापक अमरजीत मोर, श्रवण कुमार, कोमल एवं सभी विभागों के छात्र छात्राएं शामिल रहे।
सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी स्कूल द्वारा इंटर स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


