हरियाणा प्रदेश / कैथल ।आरकेएसडी महाविद्यालय के सायंकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा बीकॉम एवं एमकॉम के विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को सांस्कृतिक, प्राकृतिक, ऐतिहासिक, पौराणिक एवं रोमांचक स्थानों को दिखाकर उनके ज्ञान एवं दृष्टिकोण को विकसित करना था। सायंकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग अध्यक्ष एवं भ्रमण के संयोजक डॉ मनोज बंसल ने बताया कि इस भ्रमण में बीकॉम एवं एमकॉम के 44 विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम मनसा देवी मंदिर, पंचकूला में माता रानी के दर्शन कर आध्यात्मिक शक्ति के संचार को बढ़ाया और मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद सोलन में जटोली एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर में जाकर उन्होंने स्वामी कृष्णानंद परमहंस द्वारा भक्ति से सिद्ध किए स्थान को देखा। तत्पश्चात वे मोहन शक्ति नेशनल हेरिटेज पार्क में पहुंचे। उसके बाद विद्यार्थी रीवा वाटर फॉल पहुंचे जहां पर प्राकृतिक झरना निरंतर बहता है। सोलन से वापसी लौटते समय सभी विद्यार्थियों को चंडीगढ़ में एक ऐतिहासिक फिल्म को भी दिखाया गया। आरकेएसडी प्रबंधन समिति एवं आरवीएस के प्रधान अश्विनी शोरेवाला, प्राचार्य सत्यवीर महला, प्राचार्य प्रभारी डॉक्टर हरिंदर गुप्ता ने डॉ मनोज बंसल व उनकी पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और विद्यार्थियों को ढेरों आशीर्वाद देकर इस आयोजन की भरपूर सराहना की। इस भ्रमण आयोजन में प्रो निधि बिंदलिश, प्रो रंजू निरवानी, पंकज जिंदल, त्रिलोक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सायंकालीन सत्र वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


