Sunday, December 21, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedसारण: सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

सारण: सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

छपरा 15 अप्रैल (वेब वार्ता)। बिहार के सारण जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक बच्चा सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी चौहान पट्टी गांव में अनियंत्रित ई-रिक्शा की चपेट में आने से चंदन कुमार के पुत्र नैतिक कुमार (02)की मौत हो गई। ई-रिक्शा चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि जिले के मकेर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 722 पर हरनबाघा ढाला के समीप चांदपट्टी ठहरा गांव निवासी अवधेश सिंह के पुत्र श्याम किशोर सिंह(38) को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि जिले के परसा थाना क्षेत्र के बालीगांव बांध के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मकेर थाना क्षेत्र के बाड़ीचक गांव निवासी धनेश्वर साहनी (60)की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची तीनों थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।तीनों थाना की पुलिस इस मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच
कर रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments