इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 5 मई । सिल्वर ओक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में रैड क्रास सोसायटी प्रधान एवं उपायुक्त प्रीति के निर्देश अनुसार सचिव रामजीलाल के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस दिवस मनाया गया। रैड क्रास सोसायटी से आए जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ बीरबल दलाल ने बच्चों को अनेक प्रकार की जानकारी दी। डॉ बीरबल ने छात्रों को प्राथमिक उपचार के विषय में बताया। दुर्घटना, ह्रदयघात आना, गर्मियों में लू लगना, बहते हुए रक्त को रोकना, टूटी हुई हड्डी का उपचार, चक्कर आना, सांप व कुत्ते, बिल्ली द्वारा काटा जाना, नकसीर आदि बहुत सी स्थितियों में किस प्रकार सहायता दी जानी चाहिए, इस संबंध में लाभदायक जानकारी दी। उन्होंने डमी पर सीपीआर का प्रशिक्षण दिया कि किसी व्यक्ति का यदि किसी भी कारण से सांस रुक जाए तो उस व्यक्ति का सीपीआर कैसे करना चाहिए। सभी बच्चों एवं स्टाफ ने इसमें काफी रुचि दिखाई। बढ़ती गर्मी के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बहुत सी बीमारियों से जूझना पढ़ता हैं इसलिए रैड क्रास सोसायटी द्वारा इस प्रकार का अभियान चलाया जाता है। प्रधानाचार्या एकता ने डॉ बीरबल का आभार व्यक्त किया और साथ ही छात्रों को जागरूक किया कि वे बदलते मौसम के साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें व प्राथमिक चिकित्सा को भी सीखने का प्रयास कर सकें। इस मौके पर सितेंद्र तिवारी व अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
सिल्वर ऑक स्कूल में रैड क्रास दिवस पर सेमिनार आयोजित
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


