इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 27 मई । हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जो भी घोषणा की है वह धरातल पर सभी झूठी साबित हुई हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि किसानों को मूंग की बिजाई के लिए 75 परसेंट सब्सिडी पर बीज दिया जाएगा लेकिन एक भी दान मूंग का कहीं भी नहीं पहुंचा। किसान नेता सतपाल दिल्लोंवाली ने कहा कि किसानों ने मार्केट से लेकर मूंग की बिजाई की, सरकार ने घोषणा की थी कि हरी खाद के लिए किसानों को ढांचा का बीज दिया जाएगा, ढांचा भी किसानों को नहीं मिला। धान लगाने का समय आ चुका है लेकिन बाजार के अंदर किसानों को डीएपी का एक कट्टा भी नहीं मिल रहा जिससे किसानों को महंगा खाद कर खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि जो धान की सीधी बिजाई करेगा उसको 4500 रुपए प्रति एकड़ किसान की मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को याद दिलाना चाहता हूं जिन किसानों ने पिछली वर्ष धान की सीधी बिजाई की थी आज तक उस किसान को एक भी पैसा नहीं मिला। जिन किसानों ने पराली नहीं जलाई उनके बंडल बनवाए गए, सरकार ने घोषणा की थी 1000 प्रति एकड़ किसान को दिया जाएगा। वह भी पैसा किसानों को अभी तक नहीं मिला। हरियाणा के कृषि मंत्री ने घोषणा की थी कि जो किसान खेत के अंदर ढांचे की बिजाई करेगा उसको 1000 प्रति एकड़ दिया जाएगा लेकिन उसका अभी तक कोई सर्वे नहीं करवाया।
ओवर बिल भेजकर आम जनता को लूट रहा है बिजली विभाग
आज बिजली विभाग आम जनता के साथ एक खेल खेल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा ओवर बिजली बिल भेज कर फिर पैसे लेकर बिल को ठीक किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने अभी तक खरीफ की फसलों के भाव की घोषणा नहीं की है जबकि खरीफ में जो फैसलें उगाई जाती हैं इसकी बिजाई का समय आ चुका है। सीएम से अपील है कि झूठी घोषणाएं करनी बंद करें, किसानों को बीज, खाद, दवाई में लूट जा रहा है। सभी अधिकारी ऐसी कमरों में बैठे हैं, किसान की सुनने वाला कोई नहीं है।


