Saturday, December 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedसीएम विंडो से संबंधित शिकायतों का समयबद्घ निपटान करें सभी अधिकारी--आगामी 15...

सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों का समयबद्घ निपटान करें सभी अधिकारी–आगामी 15 दिन के अंदर अंदर सीएम विंडो से संबंधित प्रफोरमेंस में लाएं सुधार

कैथल, 27 नवंबर  डीसी प्रीति ने कहा कि सीएम विंडो मुख्यमंत्री की महत्वकांशी योजना है। सभी अधिकारी सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लें और इनका समयबद्घ निपटान सुनिश्चित करें। हर रोज अपना पोर्टल चैक करें और समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। आगामी 15 दिन के अंदर अंदर सीएम विंडो से संबंधित प्रफोरमेंस में सुधार लाएं। इस कार्य में किसी भी सुरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।डीसी प्रीति बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों को लेकर सभी विभागध्यक्षों की बैठक ले रही थी। उन्होंने एक एक करके सभी विभागों से सीएम विंडो पर पड़ी लंबित शिकायतों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ को निर्देश जारी करें वे प्रतिदिन सीएम विंडो को एक बार अवश्य खोल कर देखें। शिकायत मिलते ही उसका प्राथमिकता के साथ समाधान सुनिश्चित करें, उसे ओवरडयू न होने दें। जो भी एक्शन टेकन रिपोर्ट बनाएं, वह मजबूत और संतोषजनक होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों को रिव्यू करें। इस कार्य में केवल कागजी कार्यवाही तक सीमित न रखें, बल्कि स्वयं संज्ञान लेकर उस समस्या का समाधान करें और शिकायतकर्ता को भी संतुष्ट करें। डीसी ने कहा कि जिला परिषद, नगर परिषद, डीडीपीओ तथा राजस्व विभाग की शिकायत ज्यादा पेंडिंग हैं, इनका जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि कई शिकायतें ऐसी होती हैं, जिसमें एक से ज्यादा विभागों की एंगेजमेंट होती है, इसलिए मात्र पत्राचार न करके, फोन या बैठक के माध्यम से आपसी तालमेल के साथ उस समस्या का समाधान करें।इस अवसर पर कैथल एसडीएम अजय सिंह, कलायत एसडीएम सत्यवान सिंह मान, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, नगराधीश गुरविंद्र सिंह, जिप डिप्टी सीईओ रितू लाठर, एलडीएम एसके नंदा, ईओ कुलदीप मलिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
डीसी ने सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक–दिए आवश्यक दिशा निर्देश..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments