झारखंड गिरिडीह के ज़िले में सरिया थाना इलाके के खेडुआ नदी के समीप सोमवार को 2 बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएससी संचालक को दिनदहाड़े गोली मारकर उससे दो लाख 79 हजार लूट कर फरार हो गए। अपने केंद्र से 2 लाख 79 लेकर बाइक से सरिया बैंक जमा करने जा रहा था।एक बाइक में 2 नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर उसके पास में रखे 2 लाख 79 हजार से भरा बैग लूट लिया।सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव पर गोली भी चला दिया जिससे गोली आरपार हो गई जबकि पैसे से भरा बैग लूटने के बाद दोनों अपराधी फरार हो गए। महेंद्र मंडल ने जब सड़क पर खून से लथपथ सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव को देखा तो वह सरिया के देवकी हॉस्पिटल लेकर गया। जानकारी मिलते ही उधर, घटना के बाद से एसडीपीओ धनंजय राम और सरिया पुलिस भी अपराधियों को दबोचने में जुट गई है।
सीएससी संचालक को दिनदहाड़े गोली मारकर उससे दो लाख 79 हजार लूट कर फरार हो गए.
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

