नई दिल्ली, 09 मई । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव व सुरक्षा कारणों को
देखते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने 9 मई से 14 मई
के बीच होने वाली इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। परीक्षा की नई तिथियां
जल्द ही जारी की जाएंगी। आईसीएआई ने छात्रों को अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहने की सलाह
दी है। पूर्व शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं दो मई से 14 मई तक होनी थी। अब जो परीक्षाएं शेष रह
गई हैं, उन्हें ही स्थगित किया गया है। जिन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है उनमें सीए फाइनल,
इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (इंटरनेशनल टेक्सेशन असेसमेंट टेस्ट) शामिल है।
संयुक्त सचिव (परीक्षा) सीए आनंद कुमार चतुर्वेदी की ओर से यह सूचना जारी की गई है। उन्होंने
उम्मीदवारों को आईसीएआई की वेबसाइट नियमित तौर पर देखते रहने की सलाह दी है। स्थगित
किए गए पेपरों की नई तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी।

