Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedसीडस व पेस्टिसाइड एक्ट के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद रख...

सीडस व पेस्टिसाइड एक्ट के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद रख सरकार के विरुद्ध जताया रोष..

कानून वापस नहीं लिया तो अनिश्चितकालीन के लिए भी बंद कर देंगे दुकान..
हरियाणा प्रदेश़ / कैथल 7 अप्रैल : सरकार द्वारा लागू सीड्स व पेस्टिसाइड 2025 एक्ट के विरोध में कैथल शहर स्थित जिले भर के खाद, बीज, पेस्टिसाइड विक्रेताओं ने अपनी दुकानें हड़ताल स्वरूप बंद रखी। भारी संख्या में सदस्य जींद रोड स्थित महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में एकत्रित हुए और सरकार के इस फैसले को पूरी तरह व्यापारी विरोधी बताया। एसोसिएशन के प्रधान विकास संगरोहा ने कहा कि सरकार ने नए कानून में में असंगत धाराएं व्यापारी में खिलाफ लगाई है जिससे किसी भी आदमी का इस व्यापार में रहना संभव नहीं है। सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है जो कि किसी की मत पर भी सहन नहीं होगा । संगठन के पूर्व प्रधान तथा राष्ट्रीय किसान सेवा क्लब के प्रधान सुरेंद्र कैलरम ने कहा कि पूरे प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से तहसील व जिला स्तर पर तथा मुख्यमंत्री से भी मिलकर इस काले कानून को वापस लेने की मांग की गई थी लेकिन  कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा की गत दिवस कुरुक्षेत्र में भी राज्य स्तरीय मीटिंग हुई थी जिसमें फैसला लिया गया की 7 दिनों के लिए पूरे राज्य भर में इस काले कानून के विरुद्ध पेस्टिसाइड व्यापारी अपने दुकान बंद रखेंगे यदि फिर भी सरकार ने नहीं माना तो अनिश्चितकालीन समय के लिए भी व्यापारी अपनी दुकान बंद करने से पीछे नहीं हटेंगे। वरिष्ठ सदस्य रमेश सचदेवा, प्रीति पाल बंसल, दिलबाग सिद्धू ने कहा कि सरकार ने जो कानून में बदलाव करके व्यापारियों पर असहनीय दंड का जो कानून लागू किया है जिसमें 6 महीने से  लेकर 3 साल तक की सजा तथा 50000 से 3 लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है जो की पूरी तरह गलत है । व्यापारी पूरी तरह से आर पार की लड़ाई लडऩे को तैयार है । इस अवसर पर संजय बंसल, शीशपाल कटवाड़, महेंद्र भट्टी, शिवचरण बंसल, अमित बंसल, दीपक मित्तल सहित काफी संख्या में उपस्थित सदस्यों ने सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध कर अपना रोष जताया ।
एक्ट के विरोध में रोष जताते पेस्टिसाइड व्यापारी व बंद पड़ी दुकान…
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments