Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशसीनियर महिला पुरुष वूशु में सरकारी वूशु सेंटर ने झटके 11 पदक

सीनियर महिला पुरुष वूशु में सरकारी वूशु सेंटर ने झटके 11 पदक

इंडिया गौरव ब्यूरो  14 मई । नरवाना के आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई दूसरी हरियाणा राज्य सीनियर महिला पुरुष वूशु प्रतियोगिता में सरकारी वूशु सेंटर इंडोर स्टेडियम के खिलाडिय़ों ने 11 पदक प्राप्त किए। सरकारी वूशु कोच रीता रानी ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन वूशु स्पोट्र्स संघ हरियाणा द्वारा 17 से 19 मई को नरवाना के आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया जिसमें सरकारी वूशु सेंटर के 8 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इनमें 6 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। सांसु प्रतियोगिता में 70 किलो भार में विशाल, 75 किलो भार वर्ग में जयकृष, 80 किलो भार वर्ग में मुकेश शर्मा, 90 किलो में गुरुदेव पांचाल ने, 52 किलो भार वर्ग में ऋतु रानी ने प्रदर्शन किया। तालु भाग में मोनिका, राजपति ट्विंकल धीमान ने प्रदर्शन किया। वूशु की सांशु इवेंट में महिला वर्ग में 52 किलो भार में ऋतु रानी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। विशाल ने 70 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। ताओलू इवेंट्स में महिला वर्ग में मोनिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ताईजिकवान और ताईजीजिआन इवेंट में 2 स्वर्ण पदक और ड्यूल इवेंट में 1 स्वर्ण पदक जीता, ट्विंकल धीमान ने कियांगशू में स्वर्ण पदक, चनकवान इवेंट में एक रजत पदक और ड्यूल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। राजपति ने ननक्वान इवेंट में रजत पदक, ननदाओ इवेंट में कांस्य और ड्यूल इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। टीम में शामिल जयकृष मुकेश शर्मा और गुरदेव पांचाल ने प्रतिभागिता की। डीएसओ राजरानी राणा ने कोच रीता रानी और सभी खिलाडिय़ों और अभिभावकों को बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments