इंडिया गौरव, राहुल सीवन 29 मई । सीवन के प्रगतिशील किसान संगीत बंसल ने केंद्र सरकार द्वारा 14 प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई ऐतिहासिक बढ़ोतरी को किसानों के लिए राहत भरा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय कृषि क्षेत्र की मजबूती और किसानों की खुशहाली के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बंसल ने कहा कि कैथल, अंबाला, करनाल और कुरुक्षेत्र जैसे जिले धान के कटोरे के रूप में जाने जाते हैं, क्योंकि यहां धान की पैदावार सर्वाधिक होती है। ऐसे में धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 65 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली है। यह फैसला केंद्र की भाजपा सरकार का किसान हितैषी सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण है।प्रगतिशील किसानों मोजी मेहता, प्रशांत आनंद, राम रतन सैनी, भरत सैनी भानु, नरेंद्र सैनी, सतीश सैनी ने भी इस निर्णय पर केंद्र की भाजपा सरकार का आभार जताया। उनका कहना है कि सरकार ने किसानों की मेहनत का मूल्य समझा और न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करके उन्हें आर्थिक मजबूती की दिशा में अग्रसर किया है।किसानों का मानना है कि इस फैसले से न केवल उन्हें अपनी फसलों का न्यायोचित मूल्य मिलेगा, बल्कि वे बेहतर बीज, खाद और आधुनिक कृषि तकनीकों में निवेश भी कर सकेंगे। यह कदम किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अत्यंत सराहनीय है।संगीत बंसल ने कहा, कि यह सिर्फ मूल्य बढ़ोतरी नहीं, बल्कि सम्मान है उस मेहनत का जो किसान धरती मां से फसल उपजा कर देश को देता है। केंद्र सरकार का यह निर्णय किसानों के लिए नई उम्मीदों का संदेश लेकर आया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया।
सीवन:प्रगतिशील किसान संगीत बंसल बोले – किसानों के हित में बड़ा फैसला, न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर केंद्र सरकार ने भरोसा जीता
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


