
इंडिया गौरव, राहुल सीवन।
भाजपा आई.टी. सैल के जिला अध्यक्ष बलविंद्र जांगड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में नॉनस्टॉप विकास कार्य हो रहे हैं और इसी क्रम में सीवन क्षेत्र को भी पूरी तरह बदलने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में सीवन की दशा और दिशा दोनों पूरी तरह बदल जाएगी। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल निकासी और रोजगार जैसे क्षेत्रों में बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे, जिनसे न केवल क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। जांगड़ा ने कहा कि सरकार की सोच सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं है, गांव और कस्बों को भी बराबरी से विकसित किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि सीवन को मॉडल टाउन के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां हर सुविधा आधुनिक होगी और हर नागरिक को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी की कार्यशैली और प्रदेश के लिए उनकी नीयत पूरी तरह साफ है, इसी कारण हरियाणा आज निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। जांगड़ा ने कहा कि आने वाला समय सीवन के लिए सुनहरा साबित होगा और यहां की जनता को बदलाव साफ तौर पर नजर आएगा। भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं को पहुंचा रहे हैं और हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता प्रशांत आनंद, नीटू मिड्ढा, अशोक कथूरिया आदि उपस्थित रहे।

