इंडिया गौरव ब्यूरो सीवन,राहुल 5 जून। गांव फिरोजपुर में आस्था और सेवा का अनुपम संगम उस समय देखने को मिला, जब जय दादा खेड़ा जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा माता बसंती मंदिर के निर्माण और टाइल-पत्थर कार्य की पूर्णता पर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया।पूरे विधि-विधान से संपन्न इस आयोजन में अंतिम दिन हवन कर माता रानी का आशीर्वाद लिया गया और मीठे चावल व मीठा जल की सेवा की गई। इस पावन अवसर पर गांव के हर वर्ग और उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त हो गया।
ट्रस्ट के प्रधान बलदेव मोगा ने कहा,
यह केवल एक मंदिर नहीं, यह गांव की आस्था और एकता का प्रतीक है। इस कार्य में गांववासियों ने जिस प्रकार पूरे दिल से सहयोग दिया, वह वास्तव में सराहनीय है। हमारा उद्देश्य केवल निर्माण नहीं, संस्कार और सद्भाव को भी सशक्त करना है।
वहीं ट्रस्ट के कैशियर प्रदीप मोगा ने कहा,
हमने जो सेवा की, वह मां बसंती के आशीर्वाद से ही संभव हो सकी। गांव के हर व्यक्ति ने जिस निष्ठा से सहयोग किया, उसी से यह कार्य बिना किसी रुकावट के सम्पन्न हुआ। यह आयोजन भावी पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बनेगा।इस अवसर पर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य राजिंदर मोगा, राहुल मोगा, राजू प्रजापत, सोनू धीमान, विक्की फिरोजपुरिया, पंडित निहाल चंद , राजेश सीवन जी सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे और पूरी श्रद्धा के साथ इस आयोजन में भाग लिया।मंदिर परिसर की नवीन टाइलिंग और सुदृढ़ संरचना अब श्रद्धालुओं के लिए एक सुव्यवस्थित और शांत वातावरण प्रदान करेगी। गांव फिरोजपुर में यह आयोजन एक नई सांस्कृतिक चेतना और आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बनकर उभरा है।


