इंडिया गौरव, राहुल सीवन। आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सीवन ब्लॉक में योग दिवस की तैयारियों को लेकर प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीवन में आरंभ हुआ, जिसमें कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अगला प्रशिक्षण सत्र 28 मई को पुनः आयोजित किया जाएगा।प्रशिक्षण शिविर में ब्लॉक सीवन के पीटीआई, डीपीए व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को योग की विभिन्न विधाओं का अभ्यास करवाया गया, जिनमें ताड़ासन, वज्रासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन और प्राणायाम शामिल रहे। शिविर का उद्देश्य योग के वैज्ञानिक महत्व और दैनिक जीवन में उसकी उपयोगिता को समझाना रहा।इस प्रशिक्षण शिविर की जिम्मेदारी डॉ. प्रदीप शर्मा और डॉ. संदीप मेहता को सौंपी गई थी, जिसकी निगरानी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शकुंतला दहिया द्वारा की गई। योग सत्र का संचालन आयुष योग सहायक सत्यवान द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को अभ्यास के दौरान तकनीकी व व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया।शिविर में विशेष रूप से डॉ. लवनीश सिंगला, फार्मासिस्ट सुखपाल, नेहा, पतंजलि योग समिति से मास्टर हरिओम, आयुष योग सहायक प्रदीप, सोहनलाल और सुनील, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
सीवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर आयोजित, 28 मई को होगा अगला सत्र
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


