इंडिया गौरव, राहुल सीवन 23 मई । जिला कैथल के कस्बा सीवन में वर्षों से एक प्रमुख मांग अधूरी पड़ी है, बस स्टैंड का निर्माण। स्थानीय नागरिकों और यात्रियों की आवाज अब जोर पकड़ रही है। कस्बे में अब तक कोई स्थाई बस स्टैंड न होने के कारण यात्रियों को हर मौसम में सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है।सीवन एक व्यस्त और जनसंख्या वाला कस्बा है, जहां से प्रतिदिन हजारों यात्री कैथल, कुरुक्षेत्र, दिल्ली, पटियाला, करनाल और अन्य शहरों की ओर सफर करते हैं। मगर बस स्टैंड जैसी मूलभूत सुविधा के अभाव में यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।गर्मी की चिलचिलाती धूप हो, सर्दियों की कंपकंपाती सुबह या बारिश की तेज बूंदें यात्रियों को खुले आसमान के नीचे घंटों खड़ा रहना पड़ता है। सड़क के किनारे खड़े यात्री कभी भी किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं, क्योंकि बसें भीड़ में रुकती हैं और ट्रैफिक में रुकावट आती है।स्थानीय निवासी बताते हैं कि स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, बुजुर्ग, महिलाएं और दूर-दराज के मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। बिना छाया, पानी, शौचालय या बैठने की व्यवस्था के उन्हें बड़ी असुविधा झेलनी पड़ती है।कस्बा वासियों का कहना है कि कई बार उन्होंने यह मुद्दा प्रशासन के समक्ष उठाया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कारवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवन जैसे प्रमुख कस्बे में बस स्टैंड का न होना विकास में बाधा है। यदि सरकार या प्रशासन जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए, तो यात्रियों को राहत मिलेगी और कस्बे की व्यवस्था भी सुधरेगी।अब समय आ गया है कि शासन-प्रशासन जनता की इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान दे और सीवन में शीघ्र ही एक आधुनिक व सुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण करवाए। यह न केवल यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक है, बल्कि कस्बे के समग्र विकास की दृष्टि से भी अहम कदम होगा।
सीवन में बने आधुनिक बस स्टैंड की उठी मांग, यात्रियों को सड़क किनारे करना पड़ता है घंटों इंतजार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


