इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 29 मई । सीवन में एक मकान में चोरी करने के मामले में एक आरोपी को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीवन निवासी राजकुमार की शिकायत अनुसार 27 मई को वह घर से अपने काम पर चला गया। बाद में चोरों ने उसके घर से सामान चोरी कर लिया। वहां पर चोरों की ओर से की जा रही तोड़फोड़ की भनक जैसे ही उनके पड़ोसी हरीश वधवा को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि उसके साथी भाग गए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सीवन निवासी मोहित बताया। चोर ने हरीश वधवा पर हमला कर दिया, ईंट लगने के कारण हरीश वधवा को कोहनी व घुटने पर चोटें आई हैं। चोर उसके घर से खिड़कियों की ग्रिल, कमरों की तारे बटन, सभी मैनहोल के ढक्कन, रोशन दान, चार ड्रम, रोशनदान की ग्रिल, सीढ़ियों की ग्रिल, बाथरूम व रसोई की स्टील की टोंटियां चोरी कर ले गए। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच थाना सीवन पुलिस के एचसी बलजीत सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी सीवन निवासी मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से चोरीशुदा कंप्यूटर, स्पीकर, 2 मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सीवन में मकान से चोरी मामले में आरोपी काबू, भेजा जेल
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

