इंजीनियर नित्यम व समाजसेवी सनी ने दिखाई ध्वजा..
भक्ति, श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम..
इंडिया गौरव, राहुल सीवन 08 जून। सीवन नगर रविवार सुबह एक विशेष धार्मिक आयोजन का साक्षी बना, जब श्री बाबा खाटू श्याम परिवार सीवन द्वारा आयोजित 16वीं धार्मिक बस यात्रा को युवा इंजीनियर नित्यम व समाजसेवी सनी ने बतौर मुख्य अतिथि श्री श्याम बाबा की ध्वजा दिखाकर एवं नारियल फोड़कर रवाना किया। यात्रा की शुरुआत से पूर्व पंडित बिट्टू शर्मा द्वारा पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करवाई गई। जैसे ही श्री बाबा श्याम के जयकारे लगे, सारा वातावरण भक्तिभाव से ओतप्रोत हो गया और श्रद्धालुओं के चेहरों पर आस्था की उजास दिखाई देने लगी। मुख्य अतिथियों इंजीनियर नित्यम व समाजसेवी सनी ने कहा कि श्री बाबा खाटू श्याम जी हमारे जीवन के पथप्रदर्शक हैं। हमने जीवन में जो कुछ भी पाया है, उसमें उनका आशीर्वाद ही मुख्य कारण रहा है। जब हमने पहली बार 2010 में श्री बाबा खाटू श्यामजी और श्री सालासर बालाजी के दर्शन किए थे, तभी दिल में एक अजीब शांति और ऊर्जा का अनुभव हुआ था। उसके बाद से जब भी दिल अशांत होता है या किसी उलझन में होते हैं तो श्री बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन और नाम का स्मरण हमें दिशा देते हैं। आज हमें यह सौभाग्य मिला कि हम इस पवित्र यात्रा को रवाना करने में सहभागी बन पाए – यह हमारे लिए गर्व का विषय है। दोनों मुख्य अतिथियों ने भावुक होकर कहा कि हमारे समाज में जब धार्मिक यात्राएं आयोजित होती हैं, तो वे केवल आस्था का विषय नहीं होतीं, बल्कि यह सामाजिक एकता, सहयोग और सेवा की परंपरा को भी बढ़ावा देती हैं। हम युवाओं को चाहिए कि हम इन आयोजनों में सक्रिय भागीदारी करें, क्योंकि यही हमारे संस्कारों की नींव मजबूत करते हैं। श्री बाबा खाटू श्यामजी की कृपा से ही जीवन में संतुलन बना हुआ है। सेवा और भक्ति का संगम ही वह सूत्र है जो समाज को जोड़ता है और दिल को सच्चे आनंद से भर देता है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही रहती है कि समाज में धार्मिकता के साथ-साथ आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना भी प्रबल हो। इस यात्रा में जो श्रद्धालु जा रहे हैं, वे केवल तीर्थ स्थलों के दर्शन ही नहीं कर रहे, बल्कि वे एक ऐसी अनुभूति लेकर लौटेंगे, जो जीवन भर उन्हें अध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनाएगी। श्री बाबा खाटू श्याम परिवार सीवन के प्रधान व पार्षद संजय कंसल एवं उप प्रधान सोनू सैनी ने बताया कि यह यात्रा श्रद्धालुओं को श्री बाबा खाटू श्याम धाम और श्री सालासर बालाजी धाम के दर्शन हेतु ले जा रही है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पेयजल, विश्राम, और भजन-कीर्तन की समुचित व्यवस्था की गई है। विशेषकर रात्रि के समय भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें भक्ति गीतों के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति करवाई जाएगी। यात्रा को रवाना करने के अवसर पर पार्षद मोंटी कामरा, यशपाल राणा, नरेश आहूजा, जीत कामरा, रमेश वधवा सहित समिति के कई सदस्य, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन को देखकर यह स्पष्ट था कि श्रद्धा और सेवा का यह कारवां आने वाले समय में समाज में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार करेगा।



