इंडिया गौरव, राहुल सीवन 30 मई। प्रमुख समाजसेवी प्रदीप मोगा और प्रमुख समाजसेवी राजन मेहता ने संयुक्त रूप से कहा कि मानव जीवन का असली उद्देश्य दूसरों की सेवा करना और उनके दुख-दर्द को दूर करना है। उन्होंने कहा कि आज के भौतिक युग में जब हम लोग केवल अपने स्वार्थ में लिप्त हो रहे हैं, ऐसे समय में निस्वार्थ सेवा की भावना को जीवित रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें चाहिए कि वे जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि सच्ची मानवता वही है जिसमें हम बिना किसी अपेक्षा के किसी जरूरतमंद की सहायता करें। समाज तभी तरक्की करेगा जब हर व्यक्ति एक-दूसरे का सहारा बनेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग सेवा को अपना धर्म मानते हैं, वही सच्चे समाजसेवी होते हैं। उन्होंने कहा कि सेवा का कार्य दिखावे के लिए नहीं बल्कि दिल से करना चाहिए। जरूरतमंद की मुस्कान ही सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति एक दिन में एक नेक कार्य करे तो समाज में बड़ा बदलाव संभव है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में सेवा को प्राथमिकता दें। उनका मानना है कि दूसरों की भलाई करने से आत्मिक सुख प्राप्त होता है।
सीवन : सरों की भलाई ही सच्ची सेवा: समाजसेवी प्रदीप मोगा व राजन मेहता
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..



