Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशसीवन से 8 जून को रवाना होगी 16वीं धार्मिक बस यात्रा, प्रधान...

सीवन से 8 जून को रवाना होगी 16वीं धार्मिक बस यात्रा, प्रधान व पार्षद संजय कंसल ने की तैयारियों की घोषणा

मंदिर निर्माण को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह …

इंडिया गौरव, राहुल सीवन 29 मई । श्री बाबा खाटू श्याम परिवार सीवन की बैठक के उपरांत प्रधान व पार्षद संजय कंसल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आगामी 8 जून को श्रद्धालुओं की 16वीं धार्मिक बस यात्रा श्री बाबा खाटू श्याम जी व श्री सालासर बालाजी धाम के लिए रवाना होगी। यह दो दिवसीय यात्रा पूरी तरह तैयार है और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।प्रधान व पार्षद संजय कंसल ने बताया कि यात्रा की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। समिति के सभी सदस्यों को उनकी-उनकी ड्यूटी समझा दी गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ठहरने, भोजन, सुरक्षा और दर्शन की व्यवस्थाएं पहले से बेहतर की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक बस यात्रा केवल तीर्थ नहीं, बल्कि भक्ति, सेवा और समाजिक एकता की जीवंत मिसाल है।उन्होंने बताया कि इस बार की धार्मिक यात्रा में और भी अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे। भजन-कीर्तन, आरती और सत्संग जैसे आयोजनों के माध्यम से यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए आत्मिक ऊर्जा का स्रोत बनेगी।बैठक में सीवन में प्रस्तावित श्री बाबा खाटू श्याम जी के भव्य मंदिर निर्माण पर भी विशेष चर्चा की गई। प्रधान व पार्षद संजय कंसल ने बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य समाज के दानी सज्जनों व सदस्यों के सहयोग से शीघ्र शुरू किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रस्तावित मंदिर स्थल के चयन का कार्य चल रहा है और निर्माण प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक होगा, जहां आध्यात्मिक साधना के साथ-साथ समाज में सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना का विकास होगा।प्रधान व पार्षद संजय कंसल ने कहा कि यह मंदिर सीवन क्षेत्र में भक्ति का नया केंद्र बनेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए धार्मिक प्रेरणा का स्रोत सिद्ध होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं, सदस्यों व दानी सज्जनों से मंदिर निर्माण में पूरे समर्पण व श्रद्धा से सहयोग की भी अपील की। इस अवसर पर विक्की ग्रोवर, नीरज बंसल, डब्बू वर्मा, बिंदु मिड्ढा, संरक्षक मनोज गिरधर आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments