नई दिल्ली, 07 मई । बाबा हरिदास नगर इलाके में बुधवार शाम भूमिगत सीवर लाइन के लिए खुदाई कर रहे तीन मजदूर अचानक मिट्टी धंसने के कारण 20 फीट गहरे गड्ढे में फंस गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम ने मजदूरों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने 22 वर्षीय पिंटू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि मृतक पिंटू मुजफ्फरपुर, बिहार का रहने वाला था।
वह दिल्ली में खैरा मोड़ के पास नजफगढ़ इलाके में अपने दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहता था। जलबोर्ड करा रहा है कार्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरुखपुर रोड पर जलबोर्ड की गहरी सीवरेज लाइन की खुदाई का काम चल रहा था। जिसके लिए करीब 20 से ज्यादा गड्ढे खोदे जाने हैं। बुधवार शाम खुदाई के दौरान अचानक गड्ढे की मिट्टी धंस गई। इस कारण गड्ढे में काम कर रहे तीन मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए। यह देख अन्य मजदूरों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, केस दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले में जिसकी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मजदूरों के पास सुरक्षा उपकरण नहीं थे सूत्रों ने बताया कि सुरखपुर रोड पर जहां सीवर लाइन की खुदाई का काम चल रहा था, वहां मजदूरों को सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए थे। बिना सुरक्षा उपकरणों के ही मजदूरों को 20 फीट से ज्यादा गहरे गड्ढे में उतार दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद राहत कार्य शुरू करने में देरी हुई। सूचना के बाद भी मौके पर जलबोर्ड के अधिकारी नहीं पहुंचे।

