जिला प्रशासन की ओर से आरकेएसडी कॉलेज में मनाया गया सुरक्षित इंटरनेट दिवस–विभिन्न आईटी विशेषज्ञों ने साइबर क्राइम से बचने से संबंधित दिए टिप्स..
कैथल, 11 फरवरी: डीसी प्रीति ने कहा कि सुरक्षित इंटरनेट उपयोेग करने के लिए आमजन को सतर्क, सजग व जागरूक होना बहुत जरूरी है। साइबर क्राइम बहुत ही गंभीर विषय है। स्कूल, कॉलेज आदि शिक्षण संस्थानों में इस संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम किए जाने चाहिए तथा विद्यार्थियों को इंटरनेट का कम उपयोग व ज्यादा सदुपयोग करना चाहिए। डीसी प्रीति मंगलवार को जिला प्रशासन, एनआईसी व आरकेएसडी कॉलेज की ओर से संयुक्त रूप से आरकेएसडी कॉलेज के हाल में सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर रही थी। डीसी ने कहा कि सरकार की तरफ से साइबर सिक्योरिटी को लेकर अनेकों कदम उठाए गए हैं, लेकिन साइबर सिक्योरिटी के लिए सबसे पहले हमें खुद जागरूक होना पड़ेगा। हमें इंटरनेट से संबंधित अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता से करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कोई लुभावने मैसेज या फोन काल्स आते हैं तो आप अलर्ट रहें और अपने कोई भी कागजात या ओटीपी शेयर न करें और न ही अनजाने लिंक आदि पर क्लिक न करें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सुरक्षित इंटरनेट से संबंधित जानकारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ जरूर सांझा करें, ताकि वो भी धोखाधड़ी आदि से बच सके।साइबर पुलिस थाना एसएचओ सुभ्रांशु कुमार ने कहा कि सभी इंटरनेट का उपयोग सावधानी से करें। थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए काफी खतरनाक हो सकती है। किसी भी अनजान एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल न करें। अगर आपके साथ कोई साइबर क्राइम होता है तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1930 व संबंधित पुलिस थाना को रिपोर्ट जरूर करें। उन्होंने कहा कि रात को सोते समय अपने फोन का इंटरनेट जरूर बंद कर सोए।जिला सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी दीपक खुराना ने विभिन्न प्रकार के साइबर धोखाधड़ी से बचाव संबंधित जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि हमें अपने ई-मेल आईडी अन्य सोशल अकाउंट का पासवर्ड मजबूत रखना चाहिए। किसी भी वेबसाईट का उपयोग बड़े ध्यान से करें, क्योंकि आज के समय में हैकर्स द्वारा विभिन्न प्रकार के वैब साईट के क्लोन तैयार कर लिए जाते हैं, जिससे काफी नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। अपने उपकरणों में अपडेट एंटीवायरस रखना चाहिए। हमें सुरक्षित इंटरनेट, सुरक्षित वेबसाईट और मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने फेसबुक, व्हाट्सएप, मोबाइल सिक्योरिटी आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।इस मौके पर प्रिंसीपल एसके गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंची डीसी प्रीति का स्वागत किया और विद्यार्थियों को भी इंटरनेट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच जिम्मेदार इंटरनेट उपयोग को बढ़ावा देते हुए सुरक्षित ऑनलाईन प्रथाओं साइबर स्वच्छता, प्रमुख साइबर खतरों और प्रभावी शमन रणनीतियों पर विविध इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को शिक्षित करना रहा।इस अवसर पर डीडीपीओ कंवर दमन, डीआरओ चंद्र मोहन, डीएसपी ललित कुमार, उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश सैनी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



