इंडिया गौरव ब्यूरो गुहला-चीका, 1 मई। एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने वीरवार को अपने कार्यालय में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत खंड शिक्षा अधिकारी व विभिन्न स्कलों के प्रध्यापकों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की पालन करना सुनिश्चित करें। सभी स्कूल केवल वैध वाहनों में ही बच्चों को स्कूल ले जा सकते हैं। टैंपो, जीप इत्यादि जैसे छोटे वाहनों का उपयोग न करें। स्कूल बस में चालक व परिचालक वर्दी में रहें व बच्चों को स्कूल से घर के अंदर तक छोड़ें। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी से अब तक कितनी बसें चैक की गई, उसके बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि समय-समय पर सभी स्कूलों की बसों को चैक किया जाए। यदि कोई चालक व परिचालक बस से बच्चों को मेन रोड पर उतारता है तो यह सुरक्षित वाहन पॉलिसी के खिलाफ होगा तथा दोषी स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूल बसों का रंग पीला होना चाहिए व उसमें निर्धारित मापदंड पूरे होने चाहिए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुखविंद्र सिंह, प्रध्यापक राजीव कौचर, प्रध्यापक चरणजीत कौर, अर्चित शर्मा आदि मौजूद रहे।
सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी का पालन करें सभी स्कूल संचालक : एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


