Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश - विदेशसूडान में जेल पर ड्रोन हमला, 19 कैदियों की मौत

सूडान में जेल पर ड्रोन हमला, 19 कैदियों की मौत

खार्तूम, 11 मई (वेब वार्ता)। सूडान के पश्चिमी हिस्से नॉर्थ कोर्दोफान राज्य के एल ओबैद शहर में

स्थित केंद्रीय जेल पर शनिवार को ड्रोन हमले हुए। इसमें कम से कम 19 कैदियों की मौत हो गई

और 45 से अधिक घायल हो गए। यह जानकारी एक चिकित्सा सूत्र और चश्मदीदों ने दी।

एल ओबैद अस्पताल के एक चिकित्सा सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अस्पताल में

19 शव और 45 घायल लाए गए हैं। उसने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

जेल भवन के पास मौजूद एक चश्मदीद ने बताया, “तीन ड्रोन ने पांच मिसाइलें दागीं, जिनमें से तीन

सीधे जेल भवन और कैदियों के रहने वाले हिस्से पर गिरीं।”

एक अन्य चश्मदीद ने कहा, “जेल के अंदर राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है और मृतकों और

घायलों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से अधिक हो सकती है।” अब तक इस घटना को लेकर कोई

आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

बताया जा रहा है कि अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) ने हाल ही में सूडानी सशस्त्र

बलों (एसएएफ) के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में सैन्य ठिकानों और प्रमुख सुविधाओं पर ड्रोन हमले तेज कर

दिए हैं, जिनमें एल ओबैद भी शामिल है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, आरएसएफ ने पोर्ट सूडान पर सातवें दिन भी ड्रोन हमला जारी रखा।

यह शहर मई 2023 से देश की प्रशासनिक राजधानी बन चुका है। हालांकि, आरएसएफ ने इस हमले

पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

गौरतलब है कि अप्रैल 2023 के मध्य से सूडान में एसएएफ और आरएसएफ के बीच भीषण संघर्ष

चल रहा है, जिसमें अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं। सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय

प्रवासन संगठन के अनुसार, इस संघर्ष के चलते अब तक 1.5 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments