कैथल 17 दिसंबर (विकास कुमार) :डिफैंस कालोनी कैथल के मकान में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात के समय ताला तोडकर नकदी, जेवर व अन्य सामान चुराने के मामले की जांच थाना सिविल लाईन पुलिस के पीएसआई नवीन कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी अफगान पट्टी कैथल निवासी मंजीत को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गीता पत्नी पवन कुमार निवासी गली नं. 9 डिफेंस कालोनी की शिकायत अनुसार उसका पति जिले से बाहर ड्यूटी पर था, जिसके दौरान वह बच्चों सहित पटियाला दवाई लेने उपरांत अपनी मायके चली गई। परंतु उसे दिनांक 3 अप्रैल की सुबह पड़ोसियों की मार्फत सूचना मिली कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है। महिला द्वारा अपना घर संभालने पर मकान से दो सैमसंग एलसीडी, एक सैमसंग मोबाइल फोन, एक कडा चांदी तथा कुछ नकदी चुरा ले गए। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया गया। उपरोक्त मामले पहले ही 2 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपी मंजीत किसी अन्य मामले में जिला कैथल जेल बंद था। जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। जिसको प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कागजी कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
सेंधमारी मामले में आरोपी लिया प्रोडक्शन वारंट पर . न्यायिक हिरासत में भेज दिया..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

