सेना द्वारा आतंकवाद की रीढ़ तोडऩे का कार्य सराहनीय..
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 8 मई: पूर्व हैफेड डायरैक्टर एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों को मारकर माताओं बहनों की मांग उजाडऩे का जो कुकृत्य आतंकवादियों ने किया, आज उसका बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर देश का प्रतिशोध पूरा किया। आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले कर आतंकवाद की रीढ़ तोडऩे का जो कार्य देश की सेना ने किया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले से पूरे देश में रोष पनपा हुआ था और जिस तरह की कार्रवाई की मांग की जा रही थी आज देश की सेना ने वैसा ही करके हर भारतीय का मनोबल बढ़ाया। पाकिस्तान के आतंकी क्षेत्रों में ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हवाई हमले से जहां आतंकवाद की रीढ़ तोडऩे में सहायक होगा, वहीं आतंकी हमलों में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति मिलेगी। पूर्व डायरैक्टर रामचंद्र जडौला ने कहा कि पहलगाम हमले के विरोध में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत किए गए हवाई हमले ने भारतीयों का मान बढ़ाया है। जिस तरह आतंकवादियों द्वारा समय-समय पर कायराना हमले किए जा रहे थे और पहलगाम में निर्दोष सैलानियों को सिर्फ धर्म के नाम पर मार गिराया, उससे सारे देश में आक्रोश भरा हुआ था। रामचंद्र जडौला ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए जाने पर सभी भारतवासियों में खुशी की लहर है और देश की सेना के मजबूत संरक्षण में भारत की ओर बुरी नजर से देखने वाली विदेशी शक्तियों को मुंह तोड़ जवाब देकर भारत का मान सम्मान समूचे विश्व में बढ़ाया है।


