इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 12 मई । जिला खेल अधिकारी राज रानी ने बताया कि खेलो इंडिया गेम्स 2025 का 19 मई से 24 मई को डीएनएच एंड डीडी के केंद्र शासित प्रदेश दीव में करवाया जा रहा है। हरियाणा राज्य की सेपक टकराव व कबड्डी खेलों की टीमों के ट्रायल के आधार पर चयन किया जाना है। कबड्डी खेल व सेपक टकराव खेल (महिला व पुरुष ) के लिए 13 मई को सुभाष खेल परिसर पलवल में ट्रायल आयोजित होंगे। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के आने-जाने का किराया स्वयं खिलाड़ियों द्वारा वहन किया जाएगा। खिलाड़ी अपने साथ दो पहचान पत्र लेकर आएं, जिसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, 10वीं का प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण-पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट आदि।
सेपक टकराव व कबड्डी खेलों की टीमों के ट्रायल 13 मई को : राज रानी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

