Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीसैन्य प्रतिष्ठानों की वैबसाइट हैक करने की पाकिस्तान की कोशिश लगातार विफल

सैन्य प्रतिष्ठानों की वैबसाइट हैक करने की पाकिस्तान की कोशिश लगातार विफल

 नई दिल्ली, 02 मई  । पहलगाम हमले के बाद भारत की घेराबंदी से हताश पाकिस्तान

भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की वैबसाइटों को हैक करने की निरंतर कोशिश कर रहा है लेकिन भारत की

साइबर सुरक्षा एजेन्सयां इन कोशिशों को निरंतर विफल कर रही हैं।

 सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि भारत द्वारा निरंतर उठाये जा रहे कदमों से बौखलाए

पाकिस्तान प्रायोजित हैकर समूह ,‘साइबर ग्रुप एचओएएक्स1337’ और ‘नेशनल साइबर क्रू’ भारतीय

वैबसाइटों पर निरंतर साइबर हमले कर रहे हैं। इन समूहों ने गुरूवार को भी कुछ वेबसाइटों में सेंध

लगाने के असफल प्रयास किए। साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने इन हैकिंग प्रयासों का तुरंत पता लगाकर

उन्हें निष्प्रभावी कर दिया।

उकसावेबाजी की ताजा घटना में आर्मी पब्लिक स्कूल नगरोटा और सुंजवान की वेबसाइटों को निशाना

बनाया गया और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का मजाक उड़ाने वाले संदेशों के साथ उन्हें

विकृत करने का प्रयास किया गया। एक अन्य घटना में भूतपूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी

वेबसाइट को विकृत कर दिया गया जो पाकिस्तान की बढ़ती हताशा का संकेत है।

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान से संचालित हैकर्स बच्चों, भूतपूर्व सैनिकों और अन्य निर्दोष लोगों

से जुड़ी वेबसाइटों पर हमला करने के बार-बार प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि भूतपूर्व सैनिकों

और परिवारों के प्लेटफार्मों पर हमला करना पाकिस्तान की एक और नीच हरकर तथा अनैतिक

तरीकों से काम करने के उसके निरंतर प्रयासों को दर्शाता है।

पाकिस्तान प्रायोजित हैकर्स द्वारा आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की वेबसाइट और भारतीय

वायुसेना के पूर्व सैनिकों की वेबसाइट को हैक करना डिजिटल युद्धक्षेत्र में तनाव भड़काने और बढ़ाने

के पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के इरादे को और स्पष्ट करता है।

सूत्रों का कहना है कि बेशर्मी से किये जा रहे ये साइबर हमले पाकिस्तान द्वारा उकसावे के व्यापक

पैटर्न का हिस्सा हैं। पाकिस्तान हताशा में लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकवाद और सूचना

युद्ध का इस्तेमाल करने में जुटा है। सूत्रों का कहना है कि ऐसा लगता है कि से हरकतें कर

पाकिस्तान भारत के संयम और धैर्य की परीक्षा ले रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments