हरियाणा प्रदेश़ / सोनीपत / : सेक्टर-14 में एक युवती का शव मकान मालिक के घर के अंदर बाथरूम में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार मूलरूप से नेपाल की रहने वाली 21 वर्षीय लक्ष्मी सेक्टर-14 के किसी मकान में काम करती थी। आज सुबह लक्ष्मी का शव का बाथरूम के अंदर फंदे पर लटका मिला है। मकान मालिक ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने बताया कि युवती के कानों में इयरफोन लगे मिले हैं। जिससे अंदेशा है कि वह किसी से बात करते हुए फंदे पर लटकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोनीपत के सेक्टर-14 में युवती का शव बाथरूम में लटका मिला.
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

