सोनीपत: राई में अशोक यूनिवर्सिटी में शुक्रवार देर रात दो छात्रों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। एक छात्र की मौत विश्वविद्यालय की 10वीं मंजिल से गिरने के कारण और दूसरे छात्र का शव विश्वविद्यालय के गेट के पास मिला है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही परिजनों को भी अवगत करा दिया है। जानकारी के मुताबिक अशोका यूनिवर्सिटी के छात्रवास में रहने वाले तेलंगाना निवासी ध्रुव ज्योति (20) की संदिग्ध अवस्था में विश्वविद्यालय की 10वीं मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। वहीं शनिवार तड़के करीब 2:30 बजे स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र बंगलूरू निवासी विग्नेश गुड़ा साह (19) का शव विश्वविद्यालय के गेट के पास मिला।
सोनीपत में यूनिवर्सिटी में 2 छात्रों की मौत..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

