नई दिल्ली : बुधवार को सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट सोना ₹1,050 टूटकर ₹90,200 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।चांदी ने निवेशकों को राहत दी। यह ₹500 की तेजी के साथ ₹93,200 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर कुल 104% टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है। जिससे वैश्विक स्तर पर व्यापार तनाव बढ़ गया है। जवाब में, चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर 84% टैरिफ की घोषणा की है। जो 10 अप्रैल से लागू होगा। इस फैसले के बाद दुनियाभर के निवेशकों में अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ी है। अमेरिकी डॉलर लगातार दूसरे दिन कमजोर पड़ा।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

