कैथल, 9 सितंबर:जिला निवार्चन अधिकारी एवं डीसी डा. विवेक भारती ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर 5 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, जो 12 सितंबर तक जारी रहेगी। सोमवार को जिले में कुल तीन लोगों ने नामांकन भरा। इसमें पूंडरी विधानसभा से राकेश कुमार शर्मा ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। वहीं गुहला विधानसभा से भूपेंद्र सिंह ने शिरोमणि अकाली दल पार्टी (अमृतसर) से अपना नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार कलायत विधानसभा से आशीष रसिला ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा भरा। संबंधित विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा उम्मीदवारों के नामांकन प्राप्त किए गए। कैथल विधानसभा से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। सभी नामांकन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसके अतिरिक्त नामांकन स्थल की बैरिकेडिंग भी की गई है।उन्होंने बताया कि 13 सितंबर, 2024 को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 16 सितंबर, 2024 तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मतदान 05 अक्तूबर और मतगणना 08 अक्तूबर, 2024 को होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होती है। साथ ही आरओ/एआरओ कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन लाए जा सकते हैं। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ)/सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) के कार्यालय में प्रात: 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं।उन्होंने ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए नामांकन के समय उम्मीदवार को सुरक्षा राशि (जमानत राशि) के रूप में 10 हजार रुपये निर्धारित की गई है। वहीं जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति से संबंधित है, उन्हें संबंधित चुनावों में आधी राशि अर्थात 5 हजार रूपये सुरक्षा राशि के रूप में जमा करवानी होगी। उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए जाने वाले हल्फनामे में सभी कॉलम अच्छी तरह से भरने होंगे।
सोमवार को पूंडरी, गुहला व कलायत विधानसभा में एक-एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..



