इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 18 मई । दसवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में ज्ञानदीप सीनियर सैकेंडरी स्कूल क्योडक़ का परिणाम सौ प्रतिशत रहा। यहां सभी 48 विद्यार्थी पास हुए और 22 छात्र छात्राओं ने मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। कशिश पंकज कुमार टीक ने 439/500 अंक लेकर प्रथम स्थान, परमजीत कठवाड़ ने 438 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा दिव्या ने 430 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही प्रियंका ने 85.6 प्रतिशत, दीक्षा ने 84.4 प्रतिशत, कृतिका शर्मा ने 84 प्रतिशत, मनीत कुमार ने 83.6 प्रतिशत, रजनी दयोहरा ने 83.4 प्रतिशत, महक ने 82.2 प्रतिशत, सुहानी ने 81.6 प्रतिशत, अरमान ने 80.6 प्रतिशत, अर्चना ने 80.6 प्रतिशत, वंदना ने 79.8 प्रतिशत, साक्षी ने 79.6 प्रतिशत, काजल ने 79.6 प्रतिशत, अक्षित ने 77.8 प्रतिशत, पल्लवी ने 77.6 प्रतिशत, अंशिका ने 77.4 प्रतिशत, लक्ष्य ने 77 प्रतिशत, गौरव टीक ने 76.8 प्रतिशत, गोविन्द ने 75.2 प्रतिशत, गौतम शर्मा ने 75 प्रतिशत अंक लेकर मैरिट प्राप्त की। बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल की प्रिंसिपल नेहा तंवर, स्टाफ सदस्यों और प्रबंधक हरपाल तंवर आर्य ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और उनके माता-पिता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
सौ प्र्रतिशत रहा ज्ञानदीप स्कूल क्योडक़ का परीक्षा परिणाम
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


