Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशस्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय में उत्साहपूर्वक से मनाया पृथ्वी दिवस

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय में उत्साहपूर्वक से मनाया पृथ्वी दिवस

इंडिया गौरव ब्यूरो  कैथल 23 अप्रैल : एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय में विश्व पृथ्वी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करने हेतु दो प्रमुख प्रतिस्पर्धाएं पोस्टर मेकिंग एवं मॉडल मेकिंग का आयोजन किया गया जिसमें कुल 114 छात्रों ने भाग लेकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दोपहर 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत भाषण से हुआ जिसमें विभागाध्यक्ष इंजीनीयरिंग एवं टेक्नोलॉजी डॉ. मुकेश राणा ने पृथ्वी दिवस का ऐतिहासिक संदर्भ बताते हुए सतत् विकास और हरित जीवनशैली की आवश्यकता पर बल दिया। पोस्टर मेकिंग में 51 टीमों ने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और हरित ऊर्जा विषयों पर आकर्षक चित्रांकन प्रस्तुत किया। मॉडल मेकिंग में 10 टीमों ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण व अक्षय ऊर्जा उपकरणों के अभिनव समाधान मॉडल प्रस्तुत किए। फैकल्टी मेंबर्स एवं स्टाफ ने टीमों का मार्गदर्शन किया जिससे छात्रों को तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ सामूहिक कार्य की भावना भी विकसित हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि पृथ्वी हमारी सांझा विरासत है। हमें इसे संरक्षित रखना युवा पीढ़ी का कर्तव्य है। आप सभी के प्रयास इस दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने छात्रों से दैनिक जीवन में प्लास्टिक कम करने, ऊर्जा बचत एवं वृक्षारोपण को अपनी आदत बनाने का आग्रह किया। प्रतियोगिताओं में छात्रों के कार्यों का मूल्यांकन डॉ. अनिल, डॉ. उषा, डॉ. एकता चहल, डॉ. रेखा गुप्ता, डॉ. ऋषिका एवं डॉ. रेणु बाला के पैनल ने किया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम प्रिया व आरती, द्वितीय धनंजय व तृतीय कविता व अंकिता रहे। इसी प्रकार मॉडल मेकिंग में प्रथम विशाल व दिनेश, द्वितीयआशीष व कीर्तिमान रहे। पुरस्कार वितरण के पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने एक वृक्षारोपण अनुष्ठान में भाग लेकर प्रतीकात्मक रूप से धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम ने पर्यावरण जागरूकता, नवोन्मेष तथा विश्वविद्यालय की शिक्षा तथा सामाजिक प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया।

ये रहे उपस्थित प्रमुख सदस्य

कार्यक्रम में डॉ. बलराज ढांडा निदेशक, डॉ. राजीव दहिया कुलसचिव, प्रो. आरके गुप्ता डीन एकेडमिक्स, डॉ. मनोज कुमार जनसंपर्क अधिकारी, इ‍ंजीनियर कोमल गर्ग, भावना राठी, सुरभि, प्रियंका, अंजलि, ओमपाल गुप्ता, छात्र समन्वयक रमनदीप, हर्षदीप, निशु, प्रिंस, हरनूर एवं सौरभ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments