हादसे में स्कॉर्पियों में सवार तीनों लोग बाल-बाल बचे
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 25 मई । कस्बे में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों पुलिया से टकराकर रजबाहे में पलट गई और हादसे में स्कॉर्पियों में सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गए। स्कॉर्पियों में लगे एयरबैग के खुलने से तीनों लोगों की जान बच गई। हादसे में स्कॉपियों क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर खड़े प्रत्यदर्शियों ने बताया कि आज दोहपर करीब 2 बजकर 40 मिनट पर एक स्कॉर्पियों कुरुक्षेत्र से कैथल पंचमुखी चौक की तरफ से तेज गति से जा रही थी। ढांड गांव के मोड पर पहुंचते ही गाड़ी बेकाबू होकर ओवर स्पीड़ होने के कारण पुलिया से टकराकर रजबाहे में पलट गई। लोगों ने बताया कि रजबाहे में तालाब के पानी के लिए डाली गई मिट्टी ने बड़े हादसे को टाल दिया। स्कॉर्पियों मिट्टी में धंस गई, जिस कारण गाड़ी में सवार तीनों लोगों का बचाव हो गया। स्कॉर्पियों के अचानक से पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्कॉर्पियों में फंसे वाहन सवार को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।


.jpg)