Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशस्पीड ब्रेकर न होने से बढ़ रहा हादसों का खतरा

स्पीड ब्रेकर न होने से बढ़ रहा हादसों का खतरा

 इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 22 मई ।अमरगढ़ गामड़ी गली नंबर 6 के चौक पर स्पीड ब्रेकर न होने से हररोज हादसों का भय बना रहता है। इस बारे में गामड़ी निवासी महावीर सिंह ने नगर परिषद को पत्र भी लिखा है। अपने पत्र में महावीर ने कहा कि वह करीब 50 वर्षों से यहां पर रहता है और नियमित रूप से हाउस टैक्स भरता आ रहा है। करीब दो महीने पहले उसने गली नंबर 6 के चौक पर तीन स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए सीएम विंडो पर समस्या बारे लिखा था और नगर परिषद को भी सूचना दी थी। वह नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से भी मिला लेकिन आज तक ब्रेकर नहीं बनवाए गए। महावीर ने कहा कि यहां पर हर रोज सैकड़ों वाहनों का आना-जाना लगा रहता है और यहां से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी होती है। तेज गति से चलने वाले वाहन अकसर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। इसके अलावा स्पीड ब्रेकर ना होने के कारण हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने नगर परिषद के ईओ से अपील की है कि वे मौके पर जाकर स्थिति को देखें और समस्या को समझते हुए यहां पर स्पीड ब्रेकर बनवाएं ताकि गामड़ी वासियों कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments