इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 29 अप्रैल : अवैध असला-अमुनेशन रखने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र से एक आरोपी को काबू किया गया है। जिसके कब्जे से एक 315 बोर देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एचसी संदीप की टीम शाम के समय गश्त दौरान अंबाला रोड़ कैथल पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली की अंबाला रोड़ से ढांड रोड़ पर जाने वाले ड्रैन वाले बाईपास के पास एक युवक किसी के इंतजार में खड़ा है। जो अपने साथ नाजायज असला लिए हुए है। जिसको रेड करके काबु किया जा सकता है । सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देकर संदिग्ध राजौंद निवासी टिंकु उर्फ रिंकू को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर का अवैध देशी पिस्तौल बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई राममेहर द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का मंगलवार को न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।


