Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशस्यों माजरा के अर्पण दीप सिंह ने कक्षा 12वीं में पाया राज्य...

स्यों माजरा के अर्पण दीप सिंह ने कक्षा 12वीं में पाया राज्य भर में प्रथम स्थान

जिला कैथल के सरकारी स्कूलों के अध्यापकों पर अध्यापकों की मेहनत का परिणाम..

 चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है अर्पण दीप सिंह

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,13 मई। अगर इरादे मजबूत हैं तो मंजिल छूने से कोई नहीं रोक सकता। कुछ ऐसा ही करके दिखाया है सरकारी स्कूल के छात्र विद्यार्थी अर्पण दीप ने। जिन्होंने कक्षा 12वीं में 497 अंक लेकर हरियाणा में टॉप किया है। छात्र की इस उपलब्धि पर गांव व स्कूल में खुशी का माहौल है। डीसी प्रीति ने छात्र अर्पण दीप व उसके माता-पिता से फोन पर बात कर बधाई दी। साथ ही कहा कि अर्पण दीप को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।डीसी प्रीति ने कहा कि मंगलवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्योंमाजरा के छात्र अर्पण दीप ने कॉमर्स संकाय में हरियाणा में प्रथम स्थान हासिल करके न केवल अपने स्कूल का अपितू अपने जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा हर तरह की सुविधा प्रदान की जाती है। सरकारी स्कूलों के अध्यापक भी खूब मेहनत करते हैं, आज इसी का परिणाम है कि सरकारी स्कूल के छात्र ने प्रदेश में टॉप किया है।अर्पण दीप ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकगणों को दिया। उन्होंने कहा कि सदा ही उसके गुरुजनों ने उसे आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी है। उसकी इस उपलब्धि में माता-पिता व गुरु सुखदेव सिंह, जसकरण सिंह, निधि पूनिया, सतीश कुमार, अंकित शर्मा का विशेष योगदान है। उसने सोशल मीडिया से हमेशा दूरी बनाकर रखी और मोबाइल का प्रयोग केवल पढ़ाई के लिए ही किया। उसके बड़े भाई ने भी उसे समय-समय पर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अर्पण दीप सिंह ने कहा कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है।जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट ने बताया कि राज्य भर के टॉप 10 बच्चों में केवल जिला कैथल का ऐसा विद्यार्थी है, जो सरकारी स्कूल में पढ़ता है। यह जिला के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सभी अभिभावकों का भी आह्वान किया कि अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाएं।विद्यालय की प्रधानाचार्य चरणजीत कौर ने बताया है कि अर्पण दीप सिंह हमारे विद्यालय में कक्षा सातवीं से पढ़ रहा है। वह पढ़ने में शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। उन्होंने कक्षा दसवीं में भी 500 में से 438 अंक प्राप्त किए थे। इसमें कोई दो राय नहीं कि सरकारी स्कूल के अध्यापक बहुत मेहनत करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments