डीसी प्रीति ने ली जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन कमेटी की बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश..
कैथल, 11 फरवरी: डीसी प्रीति ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी स्वच्छता विषय को गंभीरता से लें। इससे संबंधित लंबित कार्यों को समयबद्ध पूरा करवाएं। जो भी कार्य किए जाएं वे सभी गुणवत्तापरक हों। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाएं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान में जोड़कर अपने संबंधित क्षेत्रों को साफ-सुथरा और सुंदर बनाएं।डीसी प्रीति लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन कमेटी की बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। डीसी ने कहा कि ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत जिला में 134 प्रोजैक्ट बनाए जाने हैं, जिस पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पंचायतों के साथ तालमेल करके इन्हें समयबद्ध पूरा करवाएं। इसके अलावा जिला की सभी ग्राम पंचायतों में सोखता गड्ढे, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व मनरेगा स्कीम के तहत कन्वर्जेंस से बनाए जाने हैं, संबंधित बीडीपीओ इस कार्य को भी जल्द पूरा करवाना सुनिश्चित करें। स्वच्छता से संबंधित जो भी शिकायतें हैं, उनका जल्द समाधान करवाएं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करवाएं। इस अवसर पर एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, डीडीपीओ कंवर दमन, जिला परिषद डिप्टी सीईओ रितु लाठर, सिविल सर्जन डा. रेणु चावला, बीडीपीओ जगजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


