समारोह में होगा शानदार मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन : डीसी प्रशांत पंवार
कृषि मंत्री शहीद स्मारक पर जाकर देंगे शहीदों को श्रद्धाजंलि..
कैथल, 11 अगस्त : डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन मैदान में किया जाएगा। इस समारोह में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल बतौर मुख्यातिथि ध्वज फहराएंगे। इससे पहले शहीद स्मारक पर जाकर अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि दी जाएगी।डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि कृषि मंत्री कंवर पाल स्वतंत्रता दिवस समारोह में सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद परेड़ का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण उपरांत कृषि मंत्री जिला के लोगों को अपना संदेश देंगे। इसके उपरांत शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति होगी, फिर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा पीटी शो, डंबल की प्रस्तुति होगी। पूंडरी के विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा योगाभ्यास किया जाएगा। इसी प्रकार विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा तैयार किए गए देश भक्ति व लोक संस्कृति के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों, समाजसेवियों को सम्मानित भी किया जाएगा.
ये टुकडि़यां करेंगी मार्च पास्ट
स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला पुलिस पुरूष व महिला की टुकड़ी, होम गार्ड की प्लाटून, आरकेएसडी कॉलेज, आईटीआई जाट कॉलेज की संयुक्त सीनियर एनसीसी ब्वॉयज विंग, स्काऊट एंड गाईड, शिक्षा विभाग की एनसीसी, आरकेएसडी कॉलेज एनसीसी ब्वॉयज विंग, प्रजातंत्र के प्रहरियों की प्लाटून द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया जाएगा।

