हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल : कैथल निवासी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के छात्र और राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्डी एनएसएस स्वयंसेवक हर्ष कुमार ने 150 किमी का सफर तय कर एक रक्तदाता का फर्ज निभाया। हर्ष ने बताया कि उसे सोशल मीडिया के माध्यम से एक रक्त कैंसर पीडि़त लडक़ी के लिए रक्त की आवश्यकता के बारे में जानकारी मिली। वह तुरंत ही उनके परिजनों से संपर्क कर रक्तदान करने पीजीआई रोहतक पहुंचे। हर्ष ने बताया कि रक्त कैंसर से पीडि़त लडक़ी को रक्त की आवश्यकता थी, वह पिछले 2-3 दिन से पीजीआई रोहतक एडमिट थी जो कि गुरुग्राम जिले की निवासी है। लेकिन उसके परिवार को रक्त की व्यवस्था करने में मुश्किलें आ रही थीं। हर्ष ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो किसी की जान बचा सकता है। रक्त कैंसर से पीडि़त मरीजों को अकसर रक्त की आवश्यकता होती है और रक्तदान करने से उनकी जान बचाई जा सकती है। एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन से पांच लोगों की जान बचाई जा सकती है।
स्वयं सेवक ने रक्त कैंसर पीडि़त लडक़ी के लिए रोहतक जाकर किया रक्तदान
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


