इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 27 मई । किशोरी की हत्या करके शव सड़क पर फेंककर एक्सीडेंट के मामले में बदलने के मामले में गुहला पुलिस द्वारा 2 महिलाओं सहित 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला यमुनानगर के एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार उसकी पत्नी उसकी 15 वर्षीय बेटी को कुरुक्षेत्र सत्संग में ले जाने की बात कहकर 19 मई को घर से गई थी। अगले दिन जब उसने पत्नी को फोन किया तो उसने कहा कि हम अभी सत्संग में ही है और कल आएगें। लेकिन अगले दिन दोपहर करीब डेढ़ बजे उसकी पत्नी दौड़ते हुए आई और कहा कि उसकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है, जिससे बेटी की मृत्यु हो गई है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और एक्सीडेंट की बात सही मानते हुए उन्होंने अपनी बेटी का संस्कार कर दिया। उसकी पत्नी लगातार एक्सीडेंट की बात बदल बदल कर बता रही थी। रविवार को उसकी बेटी की रस्म क्रिया थी। इस दौरान उसकी पत्नी ने रोते हुए उसे बताया कि उसकी बेटी का एक्सीडेंट नहीं हुआ था। उसने बताया कि गांव बकाना निवासी रेखा उसके साथ फैक्टरी में काम करती है। रेखा ने उसकी दोस्ती कैथल के हंसुमाजरा निवासी लाडी के साथ करवाई। इस दौरान एक दिन जब वह रेखा के साथ लाडी से मिलने के लिए गई तो लाडी और उसके बीच शारीरिक संबंध बन गए। उसके बाद भी वह 2-3 बार लाडी से मिलने के लिए गई। एक दिन लाडी ने उसे अपने बेटी को भी लाने के लिए कहा। जब उसने मना किया तो उसने कहा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह मेरे व उसके संबंधों के बारे उसके परिवार व अन्य लोगों को बता देगा। यह बात मैंने रेखा को बताई तो उसने भी मुझे यही कहा कि वह अपनी बेटी को उसके पास ले जाए, नहीं तो वह यह बात सभी को बता देगा। रेखा की बातों में आकर 19 मई को वह सत्संग में जाने की बात कहकर अपनी बेटी को लेकर लाडी के पास चली गई। रेखा भी साथ थी। हंसूमाजरा पहुंचने पर लाडी ने मुझे पुड़िया दी। वह पुड़िया मैंने बेटी को खिला दी। इसके बाद लाडी ने मुझसे संबंध बनाए। फिर वह बेटी के कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद बेटी की चीख सुनाई दी। मैं और रेखा कमरे में पहुंचे। लाडी ने एक और पुड़िया दी। वह मैंने व रेखा ने जबरन बेटी को खिला दी। बेटी के मुंह से झाग निकलने लगा। थोड़ी देर में लाडी का भाई रणजीत पहुंचा। उसने गांव के ही डॉक्टर राजेश को बुलाया। डॉक्टर ने इंजेक्शन दिया। इसके बाद बेटी की मौत हो गई। रणजीत ने उनके गांव के ही गाड़ी ड्राइवर रणजीत को गाड़ी लेकर बुलाया तथा उनके पड़ोसी मिठु को भी बुला लिया। योजना अनुसार सभी ने बेटी का शव धौलरा अड्डे पर फेंक दिया। मुझे घर भेज दिया गया तथा उसने घर जाकर एक्सीडेंट की बात बताई। जिस बारे थाना रादौर में जीरो एफआईआर दर्ज करके भेजी गई, जो थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच थाना गुहला प्रभारी एसआई विजेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए महिला आरोपी मृतका की मां संगीता, गांव जुब्बल जिला यमुनानगर निवासी रेखा, हंसूमाजरा निवासी राजेश, रणजीत व रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
हत्या करके शव सड़क पर फेंककर एक्सीडेंट में बदलने के मामले में 2 महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


