किश्तों में पैसे देने की हुई बात..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,8 मई : दुष्कर्म के झूठे केस में हनी ट्रैप रच 10 लाख की रंगदारी मामले में महिला थाना की पुलिस टीम ने एक दंपती को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दंपति ने एक डाक्टर पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाने की धमकी देकर उससे 10 लाख रुपये की मांग की थी। इसके बाद महिला पुलिस की टीम ने दंपति को काबू करने के लिए युवक को पांच लाख रुपये में सौदा तय करने की योजना बनाई। इसके बाद जैसे ही युवक ने 50 हजार रुपये की पहली किस्त दी तो महिला थाना की पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पीडि़त डाक्टर ने महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक महिला और उसके पति ने उसे फंसाने की साजिश रची है। महिला पहले दोस्ती करती है, फिर दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी देती है। इसी क्रम में महिला ने 10 लाख रुपये की मांग की थी। आखिर में सौदा पांच लाख में तय हुआ और आरोपी पति-पत्नी 50 हजार रुपये लेने के लिए तैयार हो गए। शिकायत मिलने के बाद महिला थाना प्रभारी वीना रानी ने गिरफ्तारी को लेकर दबिश देने के लिए विशेष टीम का गठन किया। योजना अनुसार शिकायतकर्ता आरोपियों को पैसे देने पहुंचा और मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी दंपति पहले भी कई लोगों को इसी तरह हनी ट्रैप में फंसा चुके हैं। महिला खुद को मजबूर या पीडि़त बताकर पुरुषों से संबंध बनाती और बाद में दुष्कर्म या छेड़छाड़ का झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी देकर रुपये ऐंठती थी। उसका पति इस पूरे खेल में शामिल होता था और एक ‘संपर्क सूत्र’ के तौर पर बातचीत करता था।
पीडि़त डाक्टर ने सुनाई आप बीती
डाक्टर ने आप बीती सुनाते हुए कहा कि महिला उसके पास दांत लगवाने के लिए आई। उसने 1800 रुपाए की डिमांड की। लेकिन महिला ने कहा कि मैं 1800 रुपए नहीं दूंगी। अगर ज्यादा बोले तो महिला थाने में शिकायत दे दूंगी। डाक्टर ने डर के मारे 1800 रूपए छोड़ दिए। लेकिन महिला ने अगले दिन थाने में दुष्कर्म की शिकायत दे दी और इसके बाद थाने से फोन आया तो उन्होंने सच्ची घटना बता दी। इसके बाद पति पत्नी ने मिलकर उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फसाने की धमकी दी। 10 लाख रुपये की मांग की और 5 लाख रुपए में बात तय हुई। आरोपियों ने उपे किश्तों में पैसे देने की बात कही। बुधवार को पहली किश्त दी तो पुलिस ने दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया।
थाना प्रभारी वीना रानी ने कहा कि यदि कोई महिला किसी भी पुरुष को झूठे केस में फंसाने या ब्लैकमेल करने की कोशिश करती है, तो डरने की जरूरत नहीं है। ऐसे मामलों में तुरंत महिला थाना को सूचित करें। हम पूरी सुरक्षा और गोपनीयता के साथ कार्रवाई करेंगे।


