इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 17 अप्रैल : सुभाष नगर खुराना रोड स्थित ब्लॉक कैथल शहरी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुपरवाइजर मंजू बंसल ने की। कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी के जन्मदिन पर दो माताओं का कुआं पूजन करवाया गया। मंजू बंसल ने बताया कि बेटा बेटी अब एक समान हैं, हमें बेटियों के जन्म पर भी बेटे की तरह उत्सव मनाना चाहिए। बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। हमें बेटी पैदा होने पर गर्व महसूस करना चाहिए। अंत में सभी उपस्थित महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम व बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी वर्कर किरण, रीना, नीलम, सलोनी, सुमन, गीता भी उपस्थित थे।


