Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशहरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार ने सुनी प्रधानमंत्री के...

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण पंवार  जांबा गांव में मीडिया से बातचीत करते हुए..


इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 25 मई । हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजन है कि प्रत्येक हाथ को काम मिले और प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बने। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट को बेचने के लिए करनाल व फतेहाबाद में सांझा बाजार की शुरुआत की है। आने वाले समय में प्रदेश के सभी जिलों इस प्रकार के सांझा बाजार खोलने की दिशा में काम किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण आंचल में तैयार किए गए सामान को मार्किट मिल सके। हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण पंवार ने रविवार को कैथल जिला के जांबा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम के 122वें प्रसारण को सुना। इस मौके पर उनके साथ विधायक सतपाल जांबा मौजूद रहे। मंत्री जी ने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की और सेना के शौर्य और पराक्रम की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा कर रहा है, क्योंकि भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दुश्मन को करारा जवाब दिया है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के वीर सैनिकों ने जो शौर्य और पराक्रम दिखाया उसपर प्रत्येक हिन्दुस्तानी को गर्व है। भारत ने पूरी दुनिया को दिखाया है कि आतंकवाद को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति की राह पर है। पूरे प्रदेश में एक सामान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। जिससे आवागमन तो सुगम हुआ ही है उसके साथ साथ व्यापार में भी बढ़ोतरी है। पिछले दस सालों में प्रदेश में कई नेशनल हाईवे बनाए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी कहा है कि 30 जून से पहले प्रदेश की सभी सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में सभी मूलबूत सुविधाएं उपलब्ध है।  शत प्रतिशत किताबें स्कूलों में पहुंच चुकी है। पहले की सरकारों में आधा साल बीत जाने के बाद भी बच्चों को किताबें नहीं मिल पाती थी।वहीं हरियाणा रोडवेज के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि वर्तमान में रोडवेज के बेडे में करीब 4100 बसें हैं। सुरक्षित एवं सुगम यात्रा की वजह से हरियाणा की नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के लोग भी हमारी बस को पसंद करते हैं। महिलाओं के लिए सरकार ने पिंक बसें चलाई है। गांव में विकास कार्य के सवाल पर मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि प्रत्येक गांव में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रदेश की 1000 ग्राम पंचायतों में ई-लाइब्रेरियां खोली जाएंगी, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे और अच्छी उपलब्धि हासिल करेंगे। इसके साथ ही 1000 गांव में सांस्कृतिक केंद्र खोले जाएंगे, जहां महिलाएं एक साथ बैठकर भजन-कीर्तन कर सके। इसके अलावा गांव में इंडोर जिम खोले जाएंगे। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत आज विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. हरियाणा में आज युवाओं को बिना खर्ची व बिना पर्ची के पारदर्शी रूप से नौकरियां प्रदान की जा रही है। सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाता। आज मुख्यमंत्री नायब सैनी के राज में प्रदेश के सभी वर्ग खुशहाल नजर आ रहे हैं। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।इस मौके पर विधायक सतपाल जाम्बा,जिला परिषद चेयरमैन कर्मवीर कौल, कृष्ण पिलनी, सरदार गुरविंदर हाबड़ी , सतपाल चुघ ,डॉ बलविंद्र मैहला संगरौली, ओमप्रकाश जांबा, पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तानिधि मोहन , बलविंदर मेहला , वीणा सेठी , सतपाल चुग, प्रताप राणा , अमित सैनी , मन्नू वालिया आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments