Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedहरियाणा डेस्क : 90 विधानसभा सीटों पर करीब 2250 नेताओं ने चुनाव...

हरियाणा डेस्क : 90 विधानसभा सीटों पर करीब 2250 नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किए हैं। इनमें करीब 400 महिला दावेदार हैं.

हरियाणा डेस्क : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं। जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है, सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने के दावेदारों की पूरी कुंडली दिल्ली मंगवा ली है। 

बता दें कि विधायकों में बेरी के विधायक डा. रघवीर कादियान को छोड़कर अधिकतर मौजूदा विधायकों ने टिकट के लिए आवेदन किए हैं। पूर्व खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली महिला कोच ने पिहोवा विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट मांगा है। कांग्रेस नेत्री श्वेता दुल ने कलायत विधानसभा सीट से टिकट के लिए आवेदन किया है, जबकि पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने गन्नौर से टिकट मांगा है। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने विधानसभा के टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है।
भूपेंद्र हुड्डा ने स्वयं किलोई विधानसभा सीट से टिकट के लिए किया आवेदन
बताया जा रहा है कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर करीब 2250 नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किए हैं। इनमें करीब 400 महिला दावेदार हैं, जो इस बार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखती हैं। कांग्रेस प्रभारी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक आवेदकों को तीन जोन में बांटकर उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि तथा कांग्रेस के प्रति समर्पण का आकलन आरंभ कर दिया है। कांग्रेस प्रभारी ने हर जिले में गोपनीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जो यह जांच कर रहे हैं कि टिकट के लिए आवेदन करने वाले संबंधित दावेदार ने लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के उम्मीदवारों के प्रति कहीं कोई भितरघात तो नहीं की है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि साल 2019 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उसकी क्या भूमिका रही। उसने तब चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था या नहीं किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पहले ही साफ कर चुके है कि कांग्रेस के प्रति समर्पित और जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएंगे। भूपेंद्र हुड्डा ने स्वयं किलोई विधानसभा सीट से टिकट के लिए आवेदन किया है। पूरे प्रदेश में गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट ऐसी है, जहां सबसे कम आवेदन आए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments